बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुंआ क्षेत्र के शंकरनगर निवासी सलीम के मुताबिक, बारिश से घर के आसपास जलभराव हो गया। बच्चों को स्कूल भेजने में परेशानी होने पर परिवार समेत अलीगंज स्थित मकान में रहने चले गए। बुधवार को जलभराव कम होने पर शंकरनगर स्थित मकान आए तो छत का जाल और कमरे के दरवाजे टूटे मिले। अंदर अलमारी और बक्सों के ताले भी टूटे थे। बताया कि चोर घर से गृहस्थी का सामान के साथ नकदी और जेवरात उठा ले गए। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। बताया कि करीब छह माह पहले ही मोहल्ले में रहने आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...