भभुआ, मई 12 -- पहले ताजिया व मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ जुलूस निकालना था आसान गली में अतिक्रमण करने से सरकारी काम में भी उत्पन्न हो रही है बाधा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के स्थित पुराने बाजार की मुख्य गली में निर्मित भवनों का छज्जा बाहर निकालने व गली में अतिक्रमण से कई तरह की सरकारी योजनाओं का काम पूरा करने में परेशानी हो रही है। गली का अतिक्रमण किए जाने से नाला निर्माण कराने, पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप बिछाने, बिजली का खंभा गाड़ने व तार खींचने में परेशानी हो रही है। इससे विकास कार्य अवरूद्ध हो रहा है। फलत: आमजनों को समय पर योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस गली में रहनेवाले बुजुर्गों द्वारा बताया गया कि पहले इस बाजार की गली से दुर्गा पूजा और तजिया का जूलूस निकालकर घुमाने तथा गांव के किसी व्यक्ति के यहा...