संभल, जून 21 -- थाना क्षेत्र स्थित गांव देवर कंचन में छत का छज्जा निकालने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और ईंटों से हुई इस भिड़ंत में दोनों ओर से छह महिलाएं घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रणवीर ने अपने मकान की छत से चारों ओर छज्जा निकालना शुरू किया था। इसका पड़ोसी मेघपाल ने विरोध किया। बताया गया कि इस मुद्दे पर पिछले आठ दिनों से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। विरोधी पक्ष द्वारा डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छज्जा न निकालने की हिदायत देकर लौट गई। पुलिस के जाने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। गली में महिलाओं ने लाठी-डंडे और ईंटें उठा लीं। इस दौरान एक किशोरी ने एक महिला के सिर पर ईंट मार दी। मारपीट में एक पक्ष स...