जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना के अमरथ गांव में बुधवार को घर के छत का छज्जा अधिक निकालने से मना करने पर दबंग पड़ोसी ने एक ही परिवार की तीन महिला की जमकर पिटाई कर दी, जिससे तीनों महिला बुरी तरह घायल हो गई। स्थानीय लोग एवं परिजनों की मदद से तीनों महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां तीनों घायल का इलाज किया गया। घायल महिला की पहचान टाउन थाना के अमरथ गांव निवासी सुरेश रजक की पत्नी सुगिया देवी, बहु सरिता देवी, दूसरी बहु प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि उसका पड़ोसी रामरूप महतो अपना घर बनाया था। वह अपने घर के छत के छज्जा मेरे जमीन में अधिक निकाल लिया है, जब उनके द्वारा मना किया गया तो रामरूप महतो, उनकी पत्नी, पुत्र अमित कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोग लाठी और डंडा लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू...