संतकबीरनगर, अगस्त 8 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा क्षेत्र के सोनडीहा गांव में बुधवार की रात चोर एक घर में घुस कर खंगाल ले गए। चोर कमरे में रखी आलमारी और बॉक्स को तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के कीमती आभूषण, नकदी उठा ले गए। गुरुवार को पीड़ित परिजनों की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और गहनता से जांच पड़ताल कर नमूना जुटाई। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सोनडीहा गांव निवासी शैलेश उर्फ रामाज्ञा चौहान पुत्र रामफेर ने बताया कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद रोज की तरह अपने-अपने स्थान पर सो रहे थे। उसके भाई मकान की छत पर भी सो रहे थे। रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए और घर के कमरे में रखी आलमारी और बॉक्स का लॉक तोड़ कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण जैसे मांग टीका, करधन, कान का झ...