बोकारो, जनवरी 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार तेनुचौक पर आगामी 21 जनवरी को गोमिया के पूर्व विधायक सह अविभाजित बिहार के पूर्व वित्त राज्य मंत्री छत्रुराम महतो का आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी और तेनुचौक का नाम छत्रु राम महतो चौक से जाना जाएगा। उक्त बातें गोमिया के पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने सोमवार को हिन्दुस्तान के साथ बात करते हुए कही। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि संयुक्त बिहार के पूर्व वित्तराज्य मंत्री सह पूर्व विधायक स्व छत्रु राम महतो के व्यक्तित्व व कृति को अक्षुन्न बनाये रखने के लिए पेटरवार तेनुचौक का नामकरण स्व छत्रु राम महतो चौक किया जाना सभी दृष्टिकोण से बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा स्व छत्रु राम महतो की कृति व व्यक्तित्व का जितना भी बखान करेंगे। वह सूरज को दीपक दिखाने के सामान होगा। कहा कि छत्रुराम महतो केवल एक राजनेता ...