धनबाद, जून 11 -- महुदा। रोटरी क्लब धनबाद एवं ओंकार सेवा संस्थान की और से बुधवार को छत्रुटांड़ पंचायत सचिवालय में एक हजार दिन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महुदा क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका,सहायिका,स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया, पोषण सखी सहित अन्य महिलाएं शामिल हुई। दो दिन के कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के एक हजार दिन की देखभाल, किशोरीयों, महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा बच्चों के टीकाकरण, स्तन केंसर, लिकोरिया जैसे घातक बिमारियों के बारें में जानकारी दी गयी। इस संबंध में ओंकार सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर हाजरा ने बताया कि इस परियोजना में एक हजार दिनों के कार्यक्रम का है। इसमें लक्ष्य है गर्भवती महिलाओं और ...