जमशेदपुर, फरवरी 20 -- जमशेदपुर। छत्रपति शिवाजी सेना की ओर से बुधवार को एग्रिको मैदान आयोजित समारोह में शिवाजी जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न इलाकों में पदयात्रा भी निकाली गई। शिवाजी की महाआरती की गई और आतिशबाजी कर उत्सव के रूप में मनाया गया। 51 किलोग्राम का लड्डू वितरण किया गया। पदयात्रा छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद के नेतृत्व में बिरसानगर सरकारी कुआं मैदान से निकाली गई, जो विभिन्न इलाकों से होकर एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंची। पदयत्रा में झांकी भी निकाली गई। शिवाजी की शक्ल में युवाओं ने हिस्सा लिया। मोटरसाइकिल सवार लोग भी पदयात्रा में शामिल हुए। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। पदयात्रा में डेढ़ हजार से अधिक लोग शामिल थे। कार्यक्रम में विमल बैठा, जुगून पांडेय, बलवीर मंडल, मंटू पांडेय...