जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर।छत्रपति शिवाजी वेलफेयर सोसाइटी बागबेड़ा ने अपनी 25वीं वर्षगांठ भव्य तरीके से मनाई। मौके पर समाज के सभी सदस्यों ने एकता, सहयोग और विकास की इस गौरवमयी यात्रा को याद किया। इस अवसर पर पारिवारिक मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साह और उल्लास के साथ भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद समाज की 25 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली स्मारिका 2025 का विमोचन किया गया। उसमें संस्था की विकास यात्रा, सामाजिक कार्यों और सदस्यों के पारिवारिक विवरण को दर्शाया गया है। समारोह को और भी यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, खेलकूद प्रतियोगिताएं और प्रेरणादायक संबोधन आयोजित किए गए। समाज के उन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों ...