हजारीबाग, फरवरी 19 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग ,हजारीबाग में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने वंदना सभा में दीप प्रज्वलन, भारत माता पूजन एवं शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक भारतीय शासक थे जिन्होंने मराठा साम्राज्य को एक गौरवशाली रूप प्रदान किया। उन्हें एक अग्रण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी माना जाता है। वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे। इसी कारण अतीत के राष्ट्रपुरुषों में इनकी भी गणना की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि शिवाजी महाराज एक बहादुर, बुद्धिमान ,शूरवीर और दयालु शासक थे। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राएं को छत्रपति शिवाजी महाराज क...