गाज़ियाबाद, जून 6 -- - आठ जून को शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर ठाकुरद्वारा मंदिर से नवयुग मार्केट तक निकलेगी कलश यात्रा, झांकी भी निकाली जाएगी गाजियाबाद, संवाददाता। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस पर आठ जून को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारंभ होकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल पर समाप्त होगी। शुक्रवार को भारत माता सांस्कृतिक संस्थान ने पत्रकार वार्ता कर उक्त जानकारी दी। आरडीसी स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सैकड़ो वर्षों के मुगलों के निरंकुश शासन के बाद शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक भारत के इतिहास में हिंदू पदपादशाही की स्थापना का क्षण था। उसके बाद से ही स्वराज के भाव का जागरण हुआ। आठ जून को नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर ...