मुंगेर, फरवरी 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि छत्रपति शिवाजी पटेल महासंघ मुंगेर की ओर से बुधवार को शिवाजी चौक हलिमपुर परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार मंडल ने की तथा संचालन सचिव सचिव लटोरी मंडल ने किया। मुख्य अतिथि जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. देवराज सुमन, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक प्रणव कुमार, भाजपा एमएलसी लाल मोहन गुप्ता, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव, कॉलिंस के निदेशक पंकज सृजन क्रांतिकारी सहित अन्य थे। जयंती कार्यक्रम की शुरूआत संत कॉलोम्बस एकेडमी, कॉलिंस इंटरनेशनल एवं मध्य विद्यालय हलिमपुर के बच्चों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित नृत्य, संगीत, झांकी, पेंटिंग एवं भाषण की प्रस्तुति से किया। वहीं महासंघ...