मेरठ, जून 9 -- भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की प्रेरणा से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिवाजी ने धर्म-संस्कृति को बचाने और उसे सुरक्षित रखने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिवाजी की प्रेरणा के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। जरुरत है कि गुलामी की मानसिकता को बदलने की और शिवाजी को स्मरण करने की। सोमवार को विश्वविद्यालय स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति की ओर से हिन्दू साम्राज्य दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. सुधांशु त्रिवेदी रहे। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ऐसे रणनीतिकार थे, जिन्होंने युद्ध कौशल, रण कौशल से आतताई, आक्रमणकारी औरंगजेब को बांधकर रख दिया था। यही कारण रहा कि औरंगजेब दक्षिण भारत नहीं जा स...