बलरामपुर, जनवरी 25 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज राजकीय पॉलिटेक्निक महुआ धनी में द्वितीय दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि ने विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपाधि व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय प्रताप सिंह एवं शादाब सिद्दीकी ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सनत कुमार पांडेय ने संस्थान की शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों से आए छात्रों ने कड़ी मेहनत और लगन से अध्ययन कर संस्थान का नाम रोशन किया है। मुख्य अतिथि महिपाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उतरौला ने छात्रों को अनुशासन, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य ...