बस्ती, जून 27 -- बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। बभनान नगर पंचायत स्थित मैरिज हाल में छत्रपति शाहूजी महाराज की 151वीं जयंती पर आयोजन हुआ। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि कोल्हापुर रियासत के राजा छत्रपति शाहूजी महाराज ने देश में सबसे पहले आरक्षण की शुरुआत की। पार्टी अपने स्थापना काल से ही सामाजिक न्याय की बात करने वाले महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलने का कार्य कर रही है। पार्टी की बैठकों में वंचितों,गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए शाहूजी महाराज के आदर्शों को आत्मसात करने की बातें की जाती है। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष राम नरेश पटेल उपस्थित रहे। प्रदेश महासचिव रामसिंह पटेल, अब्बास खान व संचालक इंद्रजीत प्रतापति उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...