बागपत, अगस्त 11 -- ताइक्वांडो एसोसिएशन बागपत के तत्वावधान में सुपर वॉरियर्स ताइक्वांडो लीग का आयोजन खैला के तेजस कालेज में किया गया। छत्रपति लीजेंडस टीम विजेता रही। विजेता खिलाडियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ गन्ना विकास समिति के चेयरमेन प्रदीप ठाकुर ने फीता काटकर किया। इसमें छत्रपति लीजेंड्स, ब्लैक पैंथर्स, बागपत टाइगर्स, मेरठ चैलेंजर्स, डीसीएस डिफेंडर्स आदि टीमों ने प्रतिभाग किया। कोच सचिन शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के आधार पर छत्रपति लीजेंड्स प्रथम रही। बागपत टाइगर्स द्वितीय और मेरठ चैलेंजर्स तृतीय स्थान पर रही। महिला वर्ग में बागपत टाइगर्स वुमेन टीम प्रथम स्थान पर रही। साइमा खोखर को चैम्पियन चुना गया। नेशनल रेफरी विधि, मोहित धामा, महेश यादव, यश वत्स ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। हर्ष शर्मा, आदेश धामा, अभिनव धामा, प...