देवघर, दिसम्बर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-दुमका रेल लाइन पर रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया गांव के समीप मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान बुधवार को कर ली गई। मृतक की पहचान नगर के छत्तीसी मोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विकास कुमार उर्फ राजू कुमार महथा के रूप में की गई है। पहचान उसके नाना रवि कुमार महथा ने सदर अस्पताल में की। पहचान होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक के नाना ने हत्या की आशंका जताई है। बताया कि विकास बचपन से ही ननिहाल में रह रहा था। कुछ दिनों पूर्व नगर के डोमासी मोहल्ला निवासी एक युवती से प्रेम हो गया था। जब इसकी जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो आपसी सहमति से दोनों के बीच दूरी बना दी गई। फोन पर बातचीत न करने की हिदायत दी गई थी। दो दिन पूर्व विकास ने चोरी-छिपे युवती से फोन पर बात क...