मुंगेर, फरवरी 3 -- धरहरा,एक संवाददाता। छत्तीसगढ़ मे ड्यूटी के दौरान रेल दुर्घटना का शिकार हुए युवक का शव रविवार को पैतृक गांव लाया गया। युवक का शव गांव पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया। युवक धरहरा थाना क्षेत्र के इटवा निवासी विनोद यादव का 30 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार था। गुरुवार की रात्रि ड्यूटी के दौरान उसकी रेल दुर्घटना में मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के सरौना में रेलवे में कार्यरत था। घटना के संबंध मे सूचना मिलते ही परिजन छत्तीसगढ़ के सरौना पहुंचे। युवक के शव को घर लाया गया। जिसे देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुलशन सरौना रेलवे प्वाइंट पर रात्रि ड्यूटी में था। ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर बुरी तरह से फट गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। पिता विनोद यादव र...