मथुरा, मई 2 -- वृंदावन, सोशल मीडिया साइट पर कथा वाचकों और संतों के प्रवचन के वीडियो से प्रभावित होकर किशोरी के वृंदावन आ जाने के अंदेशा पर छत्तीसगढ़ की पुलिस उसे तलाश करते हुए गुरुवार को कोतवाली पहुंची। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर प्रचलित भागवत आचार्य और संतों के यहां जानकारी जुटाई। देर शाम तक उसकी तलाश पूरी नहीं हुई। टीम बरसाना भी गई। छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मणबन तालाब के पास रहने वाले राजेश शाह की 17 वर्षीय बेटी खुशबू शाह आठ नवंबर 2024 को लापता हो गई। परिजन ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। 11वीं की छात्रा के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश को टीम बनाई। जनपद कोरबा की पुलिस को किशोरी नहीं मिली तो परिजन ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिख दिये। ज...