छपरा, नवम्बर 25 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैथर गांव के स्वर्गीय पुण्यदेव राय के 37 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार राय का व जैसे ही मंगलवार को गांव पहुंचा कि गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। वहां रविवार को छुट्टी के दिन वह मोटरसाइकिल से राशन-सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। इस दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कंपनी द्वारा उसके शव को एंबुलेंस से जैथर गांव भेजा गया जहां उसे देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण की भीड़ इकट्ठी हो गई। स्वजनों के रूदन क्रंदन से लोगों की आखें नम हो गई। मृतक की विधवा अंकिता राज रोते-रोते बार-बार बेहोश हो हो जा रही थी। उसे अपनी 5 वर्षीय पुत्री प्रियरंजन व 3 वर्षीय पुत्र देवांश के पालन...