उन्नाव, मई 3 -- बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र के मदारनगर गांव का रहने वाला युवक गमला कारोबारी के यहां नौकरी करने करीब एक सप्ताह पहले छत्तीसगढ़ प्रांत गया हुआ था। जहां संदिग्ध अवस्था में युवक का शव फंदे पर लटका मिला था। गमला दुकानदार व उसके साथी युवक का शव को एंबुलेंस से लाकर बिल्हौर नगर में उतारकर भाग निकले। परिजनों ने शव लाकर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। भाई ने बांगरमऊ कोतवाली में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। मदारनगर गांव के रहने वाले इसरार खां के बेटे एजाज खां ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि गांव के ही अयान पुत्र यूसुफ छत्तीसगढ़ प्रांत में गमले का धंधा करता है। अयान ने 23 अप्रैल को कमलापुर गांव निवासी साज़िद पुत्र माजिद के जरिए साजिशन उसके भाई अय्याज को गमले की दुकान पर नौकरी का लालच देकर छत्तीसगढ़ बुलाया था।...