कोंडागांव, जुलाई 12 -- छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड सामने आया है। पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाकर प्रेम-प्रसंग से पर्दा उठाया है। पति की हत्या पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेरहमी से कर दी और पेट्रोल डालकर शव को जल दिया। मामला जितना दिलचस्प है, उतना ही चौंकाने वाला भी, क्योंकि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी एक अधजली पर्ची ने सुलझाई। मृतक की जेब में पर्ची रह गई थी, जो बारिश की वजह से जल नहीं पाई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला 30 जून का है, जब मगेदा के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। थाना माकड़ी में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। शव की पहचान कठिन थी, लेकिन जेब में मिली पीले रंग की अधजली एंटी-रेबीज पर्ची ने इस केस की दिशा ही बदल दी। पर्ची पर धर्मवीर नेताम नाम लिखा था।...