रायपुर, जुलाई 3 -- Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों के कड़े तेवर जारी हैं। गुरुवार सुबह तक सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए ऑरेंज और 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर संभाग के जिलों भारी बारिश की संभावना है। रायगढ़, कोरबा और बस्तर संभाग के कई जिले में लगातार बारिश से कई नदी-नाले भी उफान पर चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ को ओडिशा से जोड़ने वाली कोरापुट-किरंदुल रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से 2 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बलौदाबाजार,...