बागपत, अगस्त 2 -- कस्बे के आर्य समाज भवन में संचालित अखाड़े के पहलवानों ने छत्तीसगढ़ में आयोजित सब जूनियर ग्रेपलिग कुश्ती की चैम्पियन में छह गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर अखाड़े का नाम रोशन किया। अखाड़े के कोच धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उल्लासपुर में आयोजित सब जूनियर ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 26 से 29 जुलाई तक आयोजित हुई। कुश्ती प्रतियोगिता में अखाड़े के पहलवानों ने 7 गोल्ड मेडल एक कांस्य पदक जीतकर अखाड़े व क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में आरव खोखर ,देव शर्मा, आशीष, मोहम्मद शान, सूर्यांश, सौरव, संयम नैन ने गोल्ड मेडल जीतें व शोएब ने कांस्य पदक जीतकर अखाड़े व गांव का नाम रोशन किया। शनिवार को सभी विजेताओं का अखाड़े पर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में टीम मैनेजर विशेष शर्मा, कुश्ती कोंच धर्मेंद्र खोखर, रणपाल सिंह, रिंकू कोच ...