रायपुर, मई 17 -- मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 3 जिलों बस्तर, कांकेर, सुकमा जिलों के लिए ऑरेंज और कोंडागांव, नारायणपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, बीजापुर, भरतपुर, चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, कोरिया और सूरजपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों में गरज-चमक, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। कभी कभी हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक देखी जा सकती है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच शुक्रवार को देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से धमतरी जिले भटगांव गांव में एक युवक की मौत हो गई। आकाशीय बिजली युवक के मोबाइल पर गिरी जिससे वह फट गया। बिजली की चपेट में आया युवक नीचे गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीते 24 घंटों के...