नई दिल्ली, मई 8 -- Chhattisgarh Weather Forecast: छत्तीसगढ़ के मौसम में आए बदलाव की वजह से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में बारिश और आंधी चलने का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। बीते एक पखवाड़े से मौसम में लगातार उठापटक देखी जा रही है। इससे अधिक तापमान में गिरावट देखी जा रही है। वहीं छत्तीसगढ़ के कई जिलों में न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इन जिलों मे...