रायपुर, मई 13 -- छत्तीसगढ़ में मौसम मेहरबान बना हुआ है। गर्मी तो है, लेकिन भीषण गर्मी से राहत है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 16 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। सुबह कोरबा जिले में अचानक मौसम खराब हुआ और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई, जिसमें तीन बच्चे झुलस गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है। वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, बालोद, रायगढ़ और जशपुर जिले के लिए ...