चक्रधरपुर, अगस्त 13 -- चक्रधरपुर।पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र कोल्हान जंगल के तामबागाड़ा ईलाकों में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के कोंटा सुकमा ईलाके के दो लाख के ईनामी नक्सली अरुण कर्की को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल से एक एसएलआर रायफल भी बरामद किया है। वहीं घटना में कई नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस को लेकर कोल्हान जंगल में नक्सलियों के सक्रिया बढ़ी थी। जिसे देखते हुये पिछले कई दिनों से चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन द्वारा संयुक्त रुप से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार सुबह गोईलकेरा थाना क्षेत्र के तामबागाड़ा ईलाकें में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें ...