वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। छत्तीसगढ़ के लोग काशी और अयोध्या का धार्मिक महत्व जानेंगे। ये बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। गंगा आरती देखेंगे और सारनाथ का भ्रमण करेंगे। इसके बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम का पूजन-अर्चन भी करेंगे। तीर्थयात्रियों के लिए रायपुर, बिलासपुर, अम्बिकापुर और दुर्ग से 11 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की श्री रामलला दर्शन योजना (तीर्थ दर्शन योजना) के तहत यहां के लोगों को काशी और अयोध्या के पौराणिक मंदिरों और ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराना है। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड और इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के जिम्मे पूरी व्यवस्था है। तीर्थयात्रियों में बहुतायत वरिष्ठ नागरिक हैं। रायपुर से तीर्थयात्रियों को लेकर पहली ट्रेन बनारस स्टेशन आ चुकी है। अब दूसरी ट्रेन ...