वार्ता, अगस्त 10 -- छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोमवार को उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना तहत के तहत पैसे जारी किए जाएंगे। राज्य के एक लाख 41 हजार 879 पात्र बीमित किसानों को कुल 152 करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपये का दावा राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित फसल बीमा योजना तहत छत्तीसगढ़ राज्य के एक लाख 41 हजार 879 पात्र बीमित किसानों को कुल 152 करोड़ 84 लाख 62 हजार रुपये का दावा राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। इसमें खरीफ सीजन 2024 के 33 हजार 943 पात्र किसानों को 10 करोड़ 25 लाख 97 हजार रुपये तथा रबी सीजन 2024-25 के एक लाख 7 हजार 936 पात्र किसानों को 142 करोड़ 58 लाख 65 ह...