रायपुर, जून 30 -- छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में रुक-रूककर बारिश होती रही, जो सोमवार को भी जारी है। सबसे ज्यादा बारिश सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हुई है। अगले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। खासकर उत्तर यानी सरगुजा संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों भारी बारिश की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के जशपुर, सुरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश हो सकती है। यहां मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। हवा की रफ्तार 40 से 60 KMP...