मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता। छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिलान्तर्गत सिरगिट्टी थाना की पुलिस सअनि विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को मुंगेर पहुंची। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरूवार सुबह पूरबसराय थाना के सहयोग से पूरबसराय में छापेमारी कर हत्या मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी आकाश शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। जिसे मेडिकल जांच कराने के पश्चात न्यायालय में उपस्थापन करा कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिलान्तर्गत सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व आकाश शर्मा ने अपने ही दोस्त की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी। हत्या मामले में दर्ज सिरगिट्टी थाना में दर्ज कांड संख्या 550/25 का नामजद अ...