राजनांदगांव, दिसम्बर 10 -- छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले में नाम बदलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। छत्तीसगढ के राजनांदगांव जिले के फरहद चौक का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक रखा जाएगा। शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर आदिवासी समाज की ओर से राजनांदगांव जिले के फरहद चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर मधुसूदन यादव ने फरहद चौक का नाम बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक करने की घोषणा की। महापौर यादव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह न केवल आदिवासी समाज बल्कि पूरे देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक थे। वीर नारायण सिंह जी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। समाज को चाहिए कि ऐसे वीरों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए समाज और राष्ट्रहित में कार्य करें। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि ...