हल्द्वानी, फरवरी 18 -- नैनीताल। नैनीताल में छत्तीसगढ़ से घूमने आए 56 वर्षीय अशोक कुमार गोलचा की सांस संबंधी दिक्कत के चलते मौत हो गई।बीडी पांडे अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डॉ. नेहा कांडपाल ने बताया कि अशोक कुमार छत्तीसगढ़ से घूमने नैनीताल आए हुए थे जिनका स्वास्थ खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। बताया कि उन्हें पहले से ही सांस संबंधी दिक्कतें थी और अधिक दिक्कत होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया और उनकी उपचार के दौरान ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...