रायपुर, अप्रैल 30 -- छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने दो साल पहले बर्खास्त हुए करीब ढाई हजार B.Ed डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बहुत बड़ी खुशखबरी देते हुए उन्हें एकबार फिर से नौकरी पर रखने का फैसला किया है। इस बारे में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया, जिसकी जानकारी वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि बर्खास्त सहायक शिक्षकों का समायोजन सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर किया जाएगा। इस बारे में की अपनी पोस्ट में ओपी चौधरी ने लिखा, 'सीधी भर्ती 2023 में सेवा समाप्त 2621 बी.एड. डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन।' इन सभी 2621 शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बर्खास्त किया गया था। बता दें कि पिछली सरकार में इन सहायक शिक्...