झांसी, जुलाई 5 -- झांसी। हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की अफवाह पर प्लेटफॉर्म छावनी में तब्दील हो गया। जीआरपी आरपीएफ, सिविल पुलिस के अलावा बम डिस्पोजल दस्ता प्लेटफार्म पर पहुंचा। 11:36 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर आई ट्रेन की तलाशी शुरू कराई गई। हर कोच से सवारी प्लेटफॉर्म पर उतरकर सभी कोच की तलाशी के बाद फोर्स को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जीआरपी को नई दिल्ली से139 पर सूचना मिली थी । छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच में बम रखा गया है पुलिस सूचना देने वाले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...