रायपुर। पीटीआई, मार्च 10 -- छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार सुबह से ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे के घर समेत कई अन्य जगहों पर ईडी की छापेमारी जारी है। ईडी ने इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी राज्य में कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में की गई है। सूत्रों ने बताया कि भिलाई में चैतन्य बघेल और राज्य में कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानो...