रायपुर, अगस्त 10 -- मॉनसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ जिले में भारी बारिश हुई है। इधर मौसम विभाग ने 20 से ज्यादा जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। रायपुर, दुर्ग-भिलाई में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है। मौसम विभाग ने 10 से 14 अगस्त के बीच मानसूनी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना जताई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जा...