रायपुर, सितम्बर 1 -- छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। रायपुर और दुर्ग में आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बस्तर और सुकमा क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 4 सितंबर तक प्रदेश भर में बारिश की गतिविधियों में और वृद्धि की संभावना जताई है। वहीं, कुछ जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इधर, मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए 23 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य क्षेत्र उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया जिले के लिए ऑरे...