रायपुर, नवम्बर 4 -- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास गेवरारोड पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी गई है। हादसे में 25 से 30 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों की मानें तो पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को सीधे टक्कर मारी। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पीड़ितों के परिजनों के लिए हल्प लाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हादसे से कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं।8 ट्रेनें रद्द इस हादसे के कारण बिलासपुर-कोरबा रूट ठप हो गया है। हावड़ा-मुंबई रूट भी पूरी तरह से बाधित हो गया है। इससे ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। अब तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुल 8 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रखा गया है।जांच के आदेश रेलवे ने इस ट्...