कोंडागांव, अगस्त 4 -- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मार ली। कोंडागांव जिले में बयानार स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जवान की पहचान सीएएफ कैंप में पदस्थ प्लाटून कमांडर दिनेश सिंह के रूप में हुई है। वह दुर्ग जिले का निवासी बताया जा रहा है। 5 दिन पहले भी बीजापुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान ने आत्मत्या की थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र बयानार में सीएएफ के जवान ने खुद को गोली मारी है। दर्दनाक घटना देर रात की बताई जा रही है। हालांकि अभी तक जवान के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जवान ने गोली चलाने से पहले पूरा घटनाक्रम ...