बीजापुर, अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाबलों को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन माओवादियों पर कुल मिलाकर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सलियों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई को जिला रिजर्व गार्ड (DRG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और स्थानीय पुलिस ने अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादियों में से एक की पहचान कोसा सोडी के रूप में हुई है, जो कि नेंद्रा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स कमेटी (RPC) और CNM प्रमुख के रूप में सक्रिय था और उस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि दो अन्य माओवादियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम था, जबकि छह अन्य निचले स्तर के कैडर थे। इन नक्सलियों को पुलिस द्...