नई दिल्ली, मई 11 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। मौसम में बदलाव की वजह से भीषण गर्मी से राहत है। वहीं प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर भी जारी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 2 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटना भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबकि आगामी कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रायगपुर संभाग के धमतरी और गरियाबंद जिले के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर, रायपुर संभाग के महासमुंद, बिलासपुर संभाग के जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, म...