रायपुर, मई 1 -- Chhattisgarh weather update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी से राहत है। शाम होते ही मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की होने संभावना है। ओले गिरने के साथ ही कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 40 से 60 किमी प्रतिघंटा हो सकती है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, बालोद, महासमुंद, दुर्ग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट शाम 5:15 बजे तक के लिए जारी किया है। यहां 40 से 60 की स्पीड में हवा चलेंगी। इस द...