रायपुर, मई 10 -- छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से जारी मौसम की मेहरबानी बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश दर्ज की गईं। अगले 2 दिनों तक प्रदेश में हल्के से मध्यम बादल गरजने की संभावना है तथा 12 से 14 मई तक मध्यम तीव्र बादल गरजने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। बीते 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की वर्षा दर्ज की गई। रायपुर एवं सरगुजा संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से उल्लेखनीय कम रहे तथा शेष संभागों में सामान्य से कम रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री ...