रायपुर, अगस्त 2 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने वाली है। मानसून द्रोणिका और चक्रवाती परिसंचरण के कारण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इधर मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग के जिलों में इस बार मानसून ज्यादा मेहरबान है। यहां लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौद...