पीटीआई, अक्टूबर 14 -- पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों के एक ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक और बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद किया है। इस साल अप्रैल-मई में, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुटा पहाड़ियों पर 21 दिन का एक बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन चलाया था, जिसमें अलग-अलग मुठभेड़ों में 31 माओवादी मारे गए और लगभग 35 हथियार और 450 IED जब्त किए गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को, CRPF की अलग-अलग बटालियनों के जवानों की एक जॉइंट टीम ने कर्रेगुटा पहाड़ियों के नीचे जंगलों में ताड़पाला बेस कैंप से एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में गई टीम में खास CoBRA (कमांडो बटालियन फॉर रेज़ोल्यूट एक्शन) यूनिट भी शामिल थी। सर्च के दौरान टीम ...