नारायणपुर, नवम्बर 25 -- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में मंगलवार को 28 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया। इनमें से 22 पर कुल 89 लाख रुपए का इनाम था। अधिकारियों ने बताया कि वे राज्य सरकार की 'नियाद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना, नई सरेंडर एवं पुनर्वास नीति और 'पूना मरघम (सामाजिक पुन: एकीकरण के लिए पुनर्वास)' से प्रभावित हैं। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि 19 महिलाओं समेत इन नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया। नियाद नेल्लनार योजना का उद्देश्य दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों को सुविधाजनक बनाना है। पूना मरघम बस्तर रेंज पुलिस द्वारा शुरू की गई पुनर्वास पहल है। उन्होंने कहा कि सरेंडर करने वालों में से चार कट्टर कैडर डिविजनल कमेटी के सदस्य पंडी ध्रुव उर्फ ​​दिनेश (33), दुले मंड...