राजनांदगांव, जनवरी 15 -- छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के छुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी को शादी का लालच देकर उसके साथ लगातार रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 15 साल की पीड़िता ने जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला 12 जनवरी 2026 को तब सामने आया, जब जिला अस्पताल राजनांदगांव से बसंतपुर थाने को एक मेमो प्राप्त हुआ। इसमें बताया गया कि एक 15 साल की नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया है और वह अस्पताल में भर्ती है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पीड़िता के पिता ने पुलिस को लिखित आवेद...