पीटीआई, नवम्बर 16 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया गया है। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं। नक्सलियों के ऊपर 15 लाख का इनाम था। जंगली पहाड़ियों पर हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से रुक रुक कर फायरिंग हो रही थी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। ये मुठभेड़, भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र की सीमा पर तुमलपाड़ गाँव की जंगली पहाड़ियों पर हुई है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पीटीआई को बताया कि उन्हें क्षेत्र में माओवादी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही, जिसके बाद मौके से दो महिलाओं समेत तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक .303 राइफल, बैरल ...